महराजगंज में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही, 17 बोरा नमकीन सील
Food Safety Department takes major action in Maharajganj, seals 17 bags of namkeen
जिला संवाददाता, महराजगंज (सुनील पाण्डेय) दीपावली पर्व से पूर्व खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंकित कुमार सिंह और पवन कुमार गौड़ के नेतृत्व में तथा तहसीलदार निचलौल अमित कुमार सिंह की मौजूदगी में टीम ने काली मंदिर रोड स्थित मां दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर छापेमारी की।
कार्रवाई के दौरान 17 बोरा नमकीन बरामद हुए, जिन पर निर्माण तिथि (डंदनिंबजनतम क्ंजम) और समाप्ति तिथि (म्Ûचपतल क्ंजम) जैसी अनिवार्य पैकेजिंग जानकारियाँ अंकित नहीं थीं। प्रत्येक बोरे में लगभग 20दृ20 किलोग्राम नमकीन भरा था। विभागीय टीम ने उक्त सभी बोरों को सील कर दिया और नमकीन के नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए। प्रारंभिक जांच में खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन की पुष्टि होने की संभावना जताई गई है। कार्रवाई गुरुवार दोपहर लगभग ढाई बजे संपन्न हुई। अधिकारियों ने बताया कि लैब रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय व्यापारियों को चेतावनी दी कि खाद्य वस्तुओं की पैकिंग पर सभी अनिवार्य विवरण स्पष्ट रूप से अंकित करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।









Post a Comment
0 Comments