कृतिका ज्योत्सना बस्ती की नई डीएम
Kritika Jyotsna is the new DM of Basti.
बस्ती, 29 अक्टूबर। मूल रूप से तेलंगाना के हैदराबाद की रहने वाली कृतिका ज्योत्सना बस्ती की नई डीएम बनी हैं। इससे पहले वे खाद्य एवं रसद विभाग में विशेष सचिव के पद पर काम कर रही थी। इसके अलावा उनके पास यूपी खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार था। यूपी कैडर की आईएएस कृतिका पिछले दिनों जम्मू कश्मीर से लौटी थीं। वह वहां केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पोस्टेड थीं। 
जम्मू कश्मीर से लौटने के बाद उन्हें सचिवालय में पोस्टिंग मिली थी। अब उन्हें फील्ड में उतारा गया है। मूल रूप से आंध्र प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी कृतिका ने यूपीएससी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। कृतिका ज्योत्सना ने वर्ष 2010 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की। पहले तीन प्रयासों में उन्हें सफलता नहीं मिली। वर्ष 2013 के यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 30 हासिल किया। वे आंध्र प्रदेश- तेलंगाना में संयुक्त रूप से टॉपर रही थीं। वर्ष 2013 में उनकी काफी चर्चा हुई थी। आईएएस बनने के बाद उन्होंने 2014 बैच के ही आईएएस अधिकारी राहुल पांडेय से उनका विवाह हुआ।
राहुल पांडेय का कैडर यूपी का था। इसलिए, कृतिका के अनुरोध पर उनका कैडर बदल दिया गया। वे यूपी कैडर की अधिकारी बन गईं। कृतिका का यूपी से पुराना नाता रहा है। उनके पिता एसबीएल मिश्रा भारतीय वन सेवा के अधिकारी हैं। वे तेलंगाना के पूर्व प्रधान वन संरक्षक रहे हैं। वहीं, उनकी मां निरुपमा मिश्रा यूपी सरकार में कार्यरत हैं। वे यूपीपीएससी की अधिकारी हैं। इस कारण कृतिका ने यूपी से भी अपनी पढ़ाई की। कृतिका ज्योत्सना ने तीन स्थानों पर पढ़ाई की। उनकी प्रारंभिक शिक्षा हैदाराबाद में हुई। इसके बाद उन्होंने प्रयागराज से आगे की पढ़ाई की। वहां से वह दिल्ली के मिरांडा हाउस पहुंची। वहां से गणित से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कृतिका ने दिल्ली विश्वविद्यालय से गणित से ही पीजी की पढ़ाई की।









 
 
 
 
 
Post a Comment
0 Comments