Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नोयडा में करोड़ों की जमीन हड़पने के लिये तैयार किया फर्जी पॉवर ऑफ अटार्नी



नोयडा में करोड़ों की जमीन हड़पने के लिये तैयार किया फर्जी पॉवर ऑफ अटार्नी
Fake power of attorney prepared to grab land worth crores in Noida

गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। नोएडा शहर में जिस तरह से औद्योगिक विकास हो रहा है उसी अनुपात में यहां आर्थिक अपराध भी हो रहा है। आए दिन भूमाफियाओ द्वारा भोले भाले लोगों के साथ ठगी की घटनाएं हो रही है। जिसमें सरकारी तंत्र की भी मिली भगत रहती है। लोगों की दुःख तब और बढ़ जाती है जब पुलिस इस तरह के मामले में गम्भीरता नहीं दिखाती है।


मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के थाना सेक्टर-49 में गोरखपुर जिले के राजेन्द्र नगर में रहने वाले पवन जिंदल पुत्र स्व. कुंदल लाल जिंदल ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया है कि दादरी तहसील के ग्राम सलारपुर में उनकी साझे में करीब 61 बीघा भूमि है। इसमें से करीब 14 बीघा जमीन उनके हिस्से मे आता है। पवन जिंदल के अनुसार उन्हें पता चला है कि उक्त भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार करके सुरेश कुमार गोयल नामक व्यक्ति ने गोरखपुर जिले के सब रजिस्ट्रार कार्यालय से फर्जी पॉवर ऑफ अटर्नी तैयार करा ली। 


आरोप है कि सुरेश कुमार गोयल ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मुटेशन कराया और उनकी जमीन पर फर्जी कब्जा दिखा दिया। पीड़ित पवन जिंदल ने पुलिस में बताया है कि उनके नाम से किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा करके गोरखपुर के सबदृरजिस्ट्रार कार्यालय में एक फर्जी मुख्तयारनामा भी दायर किया गया है। इसके लिए बिना किसी विधिक अधिकारी के सुरेश कुमार गोयल ने साजिश करके एक इरारनामा भी दाखिल किया। प्रथम सूचना रिपोर्ट में 30 भूमाफियाओं के नाम शामिल हैं। इन भूदृमाफियाओं में सबसे बड़ा नाम चर्चित भूदृमाफिया जगमोहन गोयल का है।


कहा जाता है कि जगमोहन गोयल के विरूद्ध नोएडा में पहले से भी मामले दर्ज हैं। शिकायत में बताया गया है कि सुरेश कुमार गोयल, डॉ. जगमोहन गोयल, मदन लाल, नरेश कुमार, केवल कृष्ण व सुभाषचंद ने साजिश रचते हुए उनकी जमीन का बैनामा करा दिया। पवन जिंदल ने बताया है कि भूदृमाफियाओं ने दो दर्जन लोगों के नाम से बैनामा करा दिया। अस्सी वर्ष के पवन जिंदल ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि भूदृमाफिया जयभगवान, नरेश उर्फ सलीम व राहुल कसाना ने उनकी जमीन पर साजिश के तहत कब्जा करने का प्रयास किया है। 


इस मामले में थाना सेक्टर-49 में सुरेश कुमार गोयल, पंजाब के रहने वाले डॉ. जगमोहन गोयल, मदन लाल, नरेश कुमार, केवल कृष्ण और सौरभ मित्तल के अलावा सुभाष चंद, बिहारी लाल, रजत मदान, निशांत मदान, सतीश कुमार मदान, सुरेन्द्र कुमार मदान, मंजू बंसल, रंजन गुप्ता, लक्ष्मी देवी, अनिल वाडिया, संतोष कुमारी, मनोज चौहान, कृष्ण मित्तल, प्रदीप कुमार गुप्ता, जयभगवान, अनिल बब्बर, राजेश कुमार गुप्ता, श्रीमती सुमनलता, अलका गुप्ता, मोहम्मद कलीम, मुनेन्द्र कुमार चौहान, नरेश उर्फ सलीम तथा राहुल कसाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। इस सम्बन्ध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad