Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दुबौलिया के बड़ौसर गांव में युवक की संदिग्ध मौत, बिजली पोल के निकट मिली लाश



दुबौलिया के बड़ौसर गांव में युवक की संदिग्ध मौत, बिजली पोल के निकट मिली लाश
Suspicious death of a youth in Barausar village of Dubaulia, body found near an electric pole

बस्ती, 27 अक्टूबर। दुबौलिया थाना क्षेत्र के बड़ौसर गांव मे सोमवार को बिजली के पोल के निकट एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। युवक की पहचान गांव के लच्छूपुरवा निवासी 30 वर्षीय कन्हैया के रूप मे हुई है। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया के. के. साहू मौके पर पहुंचे, घटनास्थल का निरीक्षण किया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। 


पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया करंट लगने से मौत का मामला प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरान्त ही स्थिति स्पष्ट होगी। फोरेंसिंक टीम ने भी मौके से साक्ष्य इकट्ठा किया। युवक के दोनो हाथ और कंधे पर करंट से झुलसने के निशान हैं। परिजनों ने बताया कि कन्हैया चिलमा बाजार में एक गैस एजेंसी पर काम करता था। वह खाना खाने के सोने चला गया था। यह भी पता चला है कि उसका 21 अक्टूबर को पत्नी से विवाद हुआ था, इसके बाद से वह अवसाद मे था। ग्रामीणों का कहना है कि परिजनों ने कन्हैया को अवसाद से बाहर लाने का प्रयास नही किया। कुछ लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि अवसादग्रस्त कन्हैया ने बिजली का तार पकड़कर जान दे दिया। फिलहाल पुलिस पूर मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad