Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आरएमएलएस स्कूल में ’थ्योरी ऑफ नॉलेज ’विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित



आरएमएलएस स्कूल में ’थ्योरी ऑफ नॉलेज ’विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
RMLS School organized a one-day training program on 'Theory of Knowledge'

बस्ती, 11 अक्टूबर। पालिटेक्निक चौराहा के निकट स्थित आरएल एसएम सी इंटरनेशनल स्कूल में वृहस्पतिवार को सीबीएसई सीओई प्रयागराज के सौजन्य से आयोजित ’थ्योरी ऑफ नॉलेज ’विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर दो अनुभवी एवं प्रशिक्षित रिसोर्स पर्सन मिसेज रीना सिंह, प्रिंसिपल, सावित्री पब्लिक स्कूल गोरखपुर और श्रीमती राजश्री मिश्रा, प्रिंसिपल, जीएम एकेडमी गोरखपुर उपस्थित रहीं।


कार्यक्रम में कुल पैंतालीस प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और थ्योरी ऑफ नॉलेज विषय पर गहन चर्चा में सहज अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने अपने विचारों को साझा किया और एक-दूसरे से सीखने का अवसर प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधन और टीम ने सीबीएसई सीओई प्रयागराज, बस्ती में अन्य विद्यालयों से आए शिक्षकों का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी हमारे विद्यालय को सौंपी। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad