बिजनौर में मुस्लिम दोस्त संग ट्यूशन से आ रही छात्रा संग अश्लील हरकत, मनबढ़ों ने कहा हिन्दूू तुम्हारा भाई कैसे हो सकता है
In Bijnor, a student returning from tuition with a Muslim friend was sexually assaulted; the miscreants asked how a Hindu could be your brother.
बिजनौर, उ.प्र.। नगीना देहात थाना क्षेत्र के रायपुर सादात इलाके सोमवार की शाम कुछ मनबढ़ों ने ट्यूशन से लौट रहे हिंदू युवक और उसकी मुस्लिम दोस्त के साथ बदसलूकी की। आरोपियों ने उनकी बाइक रोककर चाबी छीन ली और पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। घटना के दौरान छात्रा डरी और असहज नजर आई।
छात्रा लगातार दबंग आरोपियों से कहती रही कि या अल्लाह ये मेरा भाई है। लेकिन युवक बोले हिंदू तेरा कैसा भाई ओर लगातार दोनों के साथ बदसलूकी करते रहे। कुछ राहगीरों ने मामले को शांत कराने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपियों ने किसी की बात नहीं मानी। थोड़ी देर बाद युवकों ने पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। थाना नगीना देहात पुलिस ने बताया कि घटना की पुष्टि हुई है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।








































Post a Comment
0 Comments