तालाब में मिला नवजात बच्ची का शव, नाजायज सम्बन्धों का नतीजा बता रहे लोग
Newborn girl's body found in pond, people say it's the result of illicit relationship
यूपी डेस्कः कौशांबी ज़िले के सैनी थाना क्षेत्र स्थित केसरिया गांव के तालाब में दीपावली की पूर्व संध्या पर एक नवजात बच्ची का शव मिला है। एक ओर लोग घरों में लक्ष्मी पूजा की तैयारियां कर रहे थे दूसरी ओर नवजात के साथ ये क्रूरता दिल दहलाने वाली है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्ची का शव एक प्लास्टिक के थैले में मिला।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस अमानवीय कृत्य ने “मां“ शब्द को भी कलंकित कर दिया है। जन्म के तुरंत बाद इस बेरहमी से बच्ची को तालाब में फेंकने वाली औरत मां नही डायन हो सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोग कह रहे हैं हो सकता है बच्ची नाजायज सम्बन्धों का नतीजा हो।
Post a Comment
0 Comments