कलवारी में युवक ने लगाई फांसी, पेड़ से लटकती मिली लाश
A young man committed suicide in Kalwari, his body was found hanging from a tree.
कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव)। थाना क्षेत्र के मन्धरपुर गांव में बुधवार की सुबह गांव के 26 वर्षीय युवकी लाश उसके घर के पीछे पीपल के पेड़ से लटकती मिली है। युवक की पहचान अमर जीत पुत्र कृपा शंकर के रूप मे हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमाट्रम को भेज दिया। प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है।
घटना का कारण अभी स्पष्ट नही है। जानकारी मिलते ही गांव में हड़कम्प मच गया। परिजनों ने आनन फानन में युवक को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Post a Comment
0 Comments