महिलाओं के नृत्य संगीत कार्यक्रम में सपना त्रिपाठी को प्रथम स्थान, बताया करवा चौथ का महत्व
Sapna Tripathi got first place in women's dance and music program, told the importance of Karva Chauth
बस्ती, 15 अक्टूबर। करवा चौथ के उपलक्ष्य में जागस्क महिलाओं ने मालचीय रोड स्थित एक मैरेज लॉन में कार्यक्रम आयोजित कर पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। आयोजक श्रीमती मीरा टंडन और श्रीमती विनीता के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम मे महिलाओं ने नृत्य, सगीत का भी आनंद लिया। श्रीमती मीरा टंडन और श्रीमती विनीता ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि आगामी वर्षों मे आयोजन को भव्य बनाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने कहा यह पर्व अब केवल सदियों पुरानी परंपरा नहीं रह गया है, बल्कि प्रेम, समर्पण और उत्सव का एक भव्य आधुनिक रूप ले चुका है. यह दिन न केवल पत्नी के अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए रखे गए उपवास का प्रतीक है, बल्कि यह पति-पत्नी के अटूट बंधन को एक नए उत्साह के साथ जीने का अवसर भी बन गया है।
प्रतिमा श्रीवास्तव और लक्ष्मी अरोरा कार्यक्रम की जज रहीं। मुख्य अतिथि श्रीमती शैल पाण्डे और संगीता डीगरा ने आयोजन को सराहा। निर्णायक मंडल के अनुसार तृतीय स्थान पर शिवांगी ओझा और गीता मोहन रहीं। द्वितीय स्थान पर पूजा तनेजा और सपना त्रिपाठी को मिला। नृत्य प्रतियोगिता में अपराजिता, पारुल, शिप्रा, स्वाति, गरिमा, नीलम, गीता ने भाग लिया। जिसमें प्रथम शिप्रा द्वितीय, पारुल, तृतीय, गरिमा आहूजा, गायन में प्रथम डा. शिवानी ओझा, द्वितीय, नीलम, रश्मि, रेनू, अमिता, विनीता सिंह, मधु, निहारिका, स्नेहा, और गीता मोहन, ज्योति आदि शामिल रहीं।
Post a Comment
0 Comments