Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लखनऊ में फ्री फायर गेम खेलते समय 13 साल के विवेक की मौत



लखनऊ में फ्री फायर गेम खेलते समय 13 साल के विवेक की मौत
13-year-old Vivek dies while playing Free Fire in Lucknow

लखनऊ, उ.प्र.। इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में एक विवेक नाम के 13 साल के बच्चे की मौत हो गयी। वह मोबाइल गेम ’फ्री फायर’ खेलने का बहुत शौकीन था। घटना के वक्त भी वह गेम खेल रहा था। परिजन और स्थानीय लोग मोबाइल गेम्स की लत को इस मौत की बड़ी वजह बता रहे हैं। परिवार मूल रूप से सीतापुर का रहने वाला था। 


ये लखनऊ के परमेश्वर एनक्लेव कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। यह परिवार यहां 8 दिन पहले ही शिफ्ट हुआ था। विवेक की बहन अंजू ने बताया कि वह बुधवार को घर पर अकेला था और लगातार मोबाइल पर गेम खेल रहा था। वह कुछ समय के लिए कमरे से बाहर गई थी, वापस आई तो उसने देखा कि विवेक बेहोश पड़ा था और मोबाइल में फ्री फायर गेम चल रहा था। अंजू ने सोचा कि शायद वह सो गया है, लेकिन जब उसने विवेक की कोई हरकत नहीं देखी तो उसने परिजनों को बुलाया। 


परिजन तुरंत विवेक को लोहिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विवेक की दूसरी बहन चांदनी ने बताया कि विवेक को मोबाइल गेम खेलने की बहुत बुरी लत थी। वह रोज देर रात तक गेम खेलता रहता था और अगर कोई उसे टोकता तो वह गुस्सा कर देता था। इंदिरा नगर थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी। अभी तक परिवार ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad