Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

समाजवादी पार्टी ने मनाया पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती



समाजवादी पार्टी ने मनाया पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती
Samajwadi Party celebrated the birth anniversary of former President Dr. APJ Abdul Kalam.

बस्ती, 15 अक्टूबर। बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयन्ती पर याद किया गया। उपस्थित लोगों ने डा. कलाम के चित्र पर माल्यार्पण के साथ उनके योगदान पर चर्चा किया। सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि उनकी जयंती को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। 


यह दिन छात्रों को यह बताता है कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, समर्पण और सही दिशा में प्रयास करना आवश्यक है। डॉ कलाम विज्ञान और प्रौद्योगिकी, विशेषकर मिसाइल विकास और अंतरिक्ष अनुसंधान में अपने काम के लिए जाने जाते थे, लेकिन उनमें युवाओं को पढ़ाने और प्रेरित करने का भी विशेष जुनून था। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, दयाशंकर मिश्र, आर.डी. निषाद, मो. स्वाले, जावेद पिण्डारी, मो. सलीम, अरविन्द सोनकर, जमील अहमद, सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’संजय गौतम, मो. हारिश  आदि ने कहा कि डा. कलाम युवाओं के लिये प्रेरणा है। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad