रिश्वत लेते पकड़ी गई थाना प्रभारी एवं कांस्टेबल
Station House Officer and Constable caught taking bribe
यूपी डेस्कः वाराणसी जिले के महिला थाना प्रभारी सुमित्रा देवी और कांस्टेबल अर्चना राय को ₹10 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। भदोही जिले के सिविल लाइन जलालपुर निवासी मेराज की शिकायत पर टीम ने यह कार्यवाही की। मेराज ने बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी रुखसार ने उसके परिवार के 13 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था।
इस मामले की जांच महिला थाना प्रभारी सुमित्रा देवी को सौंपी गई थी। मेराज के अनुसार, सुमित्रा देवी ने मुकदमे से नाम हटाने के बदले ₹20,000 की रिश्वत मांगी। पहली किश्त के तौर पर ₹10 हजार की मांग की गई और मेराज को महिला थाने बुलाया गया। लेकिन मेराज ने पहले ही एंटी करप्शन टीम को इसकी सूचना दे दी थी।
जैसे ही मेराज ने थाने में ₹10 हजार दिए, एंटी करप्शन टीम ने प्रभारी सुमित्रा देवी और कांस्टेबल अर्चना राय को मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को वाराणसी के कैंट थाने ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। थाने के अंदर रिश्वत लेते पकड़े जाने की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला बहुत ही शर्मनाक और गंभीर है। इससे अन्य पुलिसकर्मियों को भी सख्त संदेश मिलेगा कि भ्रष्टाचार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।









Post a Comment
0 Comments