रेडक्रास सोसायटी की जिला कार्यकारिणी को भंग करने की मांग, डीएम से मिले सदस्य
Demand to dissolve the district executive of the Red Cross Society, members met the DM
बस्ती, 09 अक्टूबर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की कार्य कार्यकारिणी में उपजा असंतोष अब पटल पर आ गया है। कार्यकारिणी के 7 सदस्यों ने जिलाधिकारी से मिलकर चेयरमैन सहित अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव देते हुये कार्यकारिणी को भंग करने की मांग किया है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि वर्तमान पदाधिकारी संगठन के मूल सिद्धांतों, मानवता, निष्पक्षता, सार्वभौमिकता और सेवा भावना से भटक गए हैं।
यह भी आरोप लगाया है कि संगठन की गतिविधियों में पारदर्शिता की कमी है और सभी निर्णय व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए लिए जा रहे हैं। चेयरमैन को कई बार व्यक्तिगत रूप से और विभिन्न कार्यक्रमों में गलत कार्यों की जानकारी दी गई किन्तु इसके बावजूद मनमानी जारी रही। इस बावत एक पत्र प्रदेश अध्यक्ष को पहले ही भेजा चुका है। डीएम से मिलकर अविश्वास प्रस्ताव देने वाले सदस्यों में अशोक कुमार सिंह, उमेश कुमार श्रीवास्तव, हरीश कुमार सिंह, संतोष सिंह, इमरान अली, राहुल श्रीवास्तव और कुलवेंद्र सिंह शामिल हैं।
इन सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष से तत्काल प्रभाव से वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर एक नई कार्यकारिणी गठित करने की अपील की है। माना जा रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव सोसायटी के भीतर उपजे असंतोष का नतीजा है। यदि अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी सदस्यों को विश्वास मे लेकर कार्य करते तो यह स्थिति न उत्पन्न होती। फिलहाल दो तिहाई सदस्यों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव ने जिलाधिकारी को सोचने को मजबूर कर दिया है।
Post a Comment
0 Comments