Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अलीगढ़ में सांड ने दो लोगों की जान, स्थानीय लोगों में आक्रोश



अलीगढ़ में सांड ने दो लोगों की जान, स्थानीय लोगों में आक्रोश
Bull kills two people in Aligarh, locals angry

यूपी डेस्कः अजीगढ़ शहर के गांधीपार्क थाना क्षेत्र में सांड ने सरेराह एक व्यक्ति को सड़क किनारे कचौड़ी खाते वक्त सींगों पर उठाकर ज़मीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ ही देर बाद उसने एक और व्यक्ति को पटक कर मौत के घाट उतार दिया। सांड के इस तांडव में एक महिला समेत कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक काला शर्ट पहने व्यक्ति को सांड सिंगों पर उठाकर हवा में उछालता है और फिर ज़मीन पर पटक देता है। यह भयावह मंजर देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना थाना गांधीपार्क क्षेत्र के नौरंगाबाद छावनी से लेकर मानसरोवर कॉलोनी के बीच की है। इलाके में अब लोगों में डर का माहौल है और लोग सड़कों पर निकलने से कतराने लगे हैं। घायलों में एक का पेट सांड के सींग से बुरी तरह फट गया था, जिसे हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज जारी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा पशुओं को लेकर जल्द सख्त कदम उठाया जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad