मंगलसूत्र का पैंडल निगल गया था बच्चा, गणेश चतुर्थी से हो रही थी तलाश, डाक्टर ने बंचाई मासूम की जान
नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के करी गांव के 9 महीने के बच्चे की जान चिकित्सकों ने बड़ी मुश्किल से बंचाई। बच्चे की खाने की नली में मंगलसूत्र का पेंडल फंस गया था। जिसे डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बाहर निकाला। मासूम को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। महीनों से उसकी खांसी बंद नही हो रही थी। परिजनों के अनुसार ये पेंडल गणेश चतुर्थी के समय से गुम था और किसी को अंदेशा नहीं था कि मासूम ने इसे निगल लिया होगा।
डॉक्टर से उपचार के बाद भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था। परिजनों ने नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ. अनुपम बत्रा को दिखाया। जब गले का एक्सरे कराया गया तो विवान की आहार नली में कोई धातु जैसी वस्तु फंसी होना सामने आया। डॉक्टर ने ऑपरेशन किया तो आहार नली से मंगलसूत्र का पैंडल निकला। ऑपरेशन के बाद बच्चे की स्थिति अब सामान्य है। परिजनों ने डॉ. अनुपम बत्रा एवं उनकी टीम का आभार जताया है। वहीं डॉ. बत्रा ने माता-पिता से छोटे बच्चों की पहुंच में धातु या छोटे खिलौने न छोडऩे की सलाह दी है, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।







































Post a Comment
0 Comments