Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यातायात नियमों की अनदेखी, 712 वाहनों का हुआ 732500 रू. का चालान



यातायात नियमों की अनदेखी, 712 वाहनों का हुआ 732500 रू. का चालान
बस्ती, 25 नवम्बर।
यातायात प्रभारी ने टोल प्लाजा, पटेल चौक हड़िया, मनौरी आदि चौराहो, तथा सभी थानों की पुलिस ने अपने अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग किया। इस दौरान सड़क पर फैले अतिक्रमण हटवाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत 712 वाहनों से 732500 रू. का चालान किया गया। 


वाहन चेकिंग करते हुए आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, ओवर स्पीड न चलने, शराब पीकर वाहन वाहन न चलाने आदि के लिये जागरूक किया गया। इस दौरान यातायात उ0नि0 सूर्य नारायण शुक्ला, सुरेश राजभर, नन्हेलाल, हेड कान्स्टेबल कृष्णानंद पाण्डेय व कान्स्टेबल चंद्रजीत यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH

Bottom Ad