बाल दिवस पर सम्मानित हुईं बेहतर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां
Anganwadi workers doing excellent work were honored on Children's Day.
मीडिया दस्तक ब्यूरो, सिद्धार्थ नगर (अवधेश मिश्र) बाल दिवस के अवसर पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, खुनियांव द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उनके बेहतर कार्य और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम नीति आयोग के सहयोग से संचालित रॉकेट लर्निंग संस्था के ईसीसीई प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर खेल आधारित शिक्षण, रचनात्मक गतिविधियों और बच्चों के लिए बनाए जा रहे सीखने अनुकूल वातावरण से जिले में ईसीसीई की गुणवत्ता लगातार बेहतर हो रही है। शेषमति, सुधरा देवी, सुमन विश्वकर्मा, रुबिया खातून, उर्मिला देवी, सुनीता देवी, रिशु त्रिपाठी, मानी प्रभा और राजेश्वरी देवी सहित कुल 09 कार्यकत्रियाँ, जिन्हें बच्चों के सर्वांगीण विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
आंगनबाड़ी केंद्र पर नियमित उपस्थित रहने वाले 24 बच्चों को स्वर्ण पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। बच्चों को बैट, बॉल, और अन्य प्रेरक उपहार भी दिए गए, ताकि उनकी सीखने और खेलने की रुचि और बढ़ सके। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी अरशद खान, मुख्य सेविकाएँ सुनीता एवं सुमन, तथा रॉकेट लर्निंग के जिला समन्वयक राहुल चौरसिया उपस्थित रहे। सभी ने चयनित कार्यकत्रियों और बच्चों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ऐसे सम्मान कार्यक्रम अन्य केंद्रों को भी प्रेरित करेंगे। रॉकेट लर्निंग संस्था द्वारा डिजिटल व खेल आधारित शिक्षण, नियमित प्रशिक्षण और समुदाय आधारित गतिविधियों के माध्यम से जिले में म्ब्ब्म् को और प्रभावी बनाने के प्रयास जारी हैं।
































Post a Comment
0 Comments