श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन में आधी रात हुआ धमाका, 9 की मौत 29 घायल
Midnight blast at Nowgam police station in Srinagar, 9 killed, 29 injured
नेशनल डेस्कः जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार आधी रात के करीब बड़ा धमाका हुआ। घटना में एक तहसीलदार समेत 9 लोगों की मौत हो गई है, बाकी शवों की पहचान होना बाकी है। हालांकि 29 घायलों में ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं। इनका 92 आर्मी बेस और सौरा हॉस्पिटल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है ब्लास्ट उस समय हुआ जब पुलिस व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त विस्फोटक के सैंपल ले रही थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या पुलिस स्टेशन में पूरा 360 किलो विस्फोटक रखा गया था या फिर कुछ हिस्सा ही लाया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विस्फोटक हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के घर से जब्त किया गया था। गनई को दिल्ली ब्लास्ट केस में पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है। उधर श्रीनगर ब्लास्ट की आतंकी एंगल से भी जांच हो रही है। सूत्रों के मुताबिक विस्फोटक में धमाका तभी होगा तब उसमें डेटोनेटर और फ्यूज का इस्तेमाल किया जाए या किसी तरह ट्रिगर किया जाए। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक आतंकी ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया, लेकिन पुष्टि होना बाकी है।
































Post a Comment
0 Comments