Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती पहुंचे सीएम योगी, ब्रह्लीन महंत नंदा बाबा को दी श्रद्धांजलि



बस्ती पहुंचे सीएम योगी, ब्रह्लीन महंत नंदा बाबा को दी श्रद्धांजलि
CM Yogi reached Basti, paid tribute to Brahman Mahant Nanda Baba

बस्ती 17 नवम्बर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन श्रीकृष्णा पाण्डेय इण्टर कालेज प्रांगण में बनाये गये हैलीपैड पर हुआ। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री कार द्वारा सदर अस्पताल चौराहा स्थित ब्रहमलीन नन्दा बाबा जी के आश्रम में पहुॅचे और स्वर्गीय देशबन्धु नन्दानाथ महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 


तपसीधाम के महंथ जय बक्शदास, भदेश्वनाथ के महंथ दिव्यांशु, डारीडीहा के महंथ अजेश्वर, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, सांसद डुमरियागज जगदम्बिका पाल, विधायक हर्रैया अजय सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, बस्ती के दयाराम चौधरी, संजय प्रताप जायसवाल, रवि सोनकर, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष उ.प्र. महेश शुक्ला, नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती नेहा वर्मा, मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव त्यागी, जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एसडीएम सदर शत्रुध्न पाठक सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO

Bottom Ad