Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मुण्डेरवां में करंट लगने से किशोर की मौत



मुण्डेरवां में करंट लगने से किशोर की मौत
Teenager dies due to electric shock in Munderwan

बस्ती, 17 नवम्बर। जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय शिखर चौधरी की करंट लगने से मौत हो गई। मामला एसडीएस एकेडमी का है। यह घटना तब हुई जब छात्र पानी पीने के लिए हैंडपंप चलाने गया था। वह 9 वीं कक्षा का छात्र था। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे स्कूल से छुट्टी के बाद शिखर अपने घर शास्त्री नगर वार्ड पहुंचा। 


जैसे ही उसने नल से पानी पीने के लिए हैंडपंप चलाने की कोशिश की, वह करंट की चपेट में आ गया। परिजनों ने उसे तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद कर बचाया और शिखर को सीएचसी ले गये। वहां चिकित्सक अंकुर शुक्ला ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को लगभग आधा घंटा पहले बुलाया गया था, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची। निजी एंबुलेंस से परिजन शिखर को जिला अस्पताल ले गए वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता बबलू चौधरी सिद्धार्थनगर के इटवा में एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत हैं। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO

Bottom Ad