जनपद में खाद की किल्लत, पूर्व सांसद ने डीएम को लिखा पत्र
Fertilizer shortage in the district, former MP wrote a letter to the DM
बस्ती, 20 नवम्बर। जनपद में बढ़ते खाद संकट और समितियों पर खाद उपलब्धता की कमी को लेकर पूर्व सांसद एवं भाजपा असम प्रभारी हरीश द्विवेदी ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। किसानों से लगातार मिल रही जानकारी के आधार पर उन्होंने इस समस्या को तत्काल प्रभाव से दूर करने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी बस्ती को एक विस्तृत पत्र भेजा है।
उनके निर्देश पर भाजपा नेता अमृत कुमार वर्मा, राजकुमार शुक्ल और अभिषेक पाण्डेय का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय से मिलकर यह पत्र सौंपने गया और किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। पत्र में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान समय में जनपद के अधिकांश समितियों पर खाद का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण किसान भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। रबी की बुवाई का यह समय किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है और खाद की कमी से फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। इससे किसानों के आर्थिक जीवन पर भी गंभीर असर पड़ेगा।
पूर्व सांसद द्वारा भेजे गए पत्र में यह भी बताया गया कि कई समितियाँ जनशक्ति के अभाव में सप्ताह में केवल एक-दो दिन ही खुल पा रही हैं। इससे खाद वितरण की प्रक्रिया बाधित हो रही है, और किसानों को लंबी दूरी तक भटकना पड़ रहा है। यदि समितियों में मैनपावर बढ़ाकर उन्हें प्रतिदिन खोले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी जाए तो किसानों को काफी राहत मिलेगी। पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी से निम्न मांगें की गई हैं कि जनपद की सभी समितियों पर खाद की पर्याप्त उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित कराई जाए, समितियों में मैनपावर की संख्या बढ़ाई जाए तथा उन्हें प्रतिदिन संचालित करने के निर्देश जारी किए जाएँ, खाद वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु निगरानी तंत्र को और अधिक सक्रिय किया जाए।







































Post a Comment
0 Comments