Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चन्द्रभूषण मिश्र का निधन, समाजवाद के पुरोधा को श्रद्धांजलि दे रहे लोग



चन्द्रभूषण मिश्र का निधन, समाजवाद के पुरोधा को श्रद्धांजलि दे रहे लोग
Chandrabhushan Mishra passes away, people pay tribute to the pioneer of socialism

बस्ती, 21 नवम्बर। समाजवाद के पुरोधा और समाजवादी पार्टी के नेता पण्डित चन्द्रभूषण मिश्र का आकस्मिक निधन हो गया। वे लम्बे समय से बीमार थे और लखनऊ के लोहिया अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। निधन की सूचना मिलते ही उन्हे श्रद्धांजलि देने वालों का सोशल मीडिया पर तांता लग गया। हर कोई समाजवाद के प्रति उनके समर्पण, सादगी और हाजिर जवाबी की तारीफ कर रहा है। बस्ती जनपद मुख्यालय पर उनका विमल फोटो कापियर्स के नाम से प्रतष्ठान है। 


ज्यादातर लोग उन्हे इसी नाम से जानते थे। वे समाजवाद की पाठशाला थे। जब तक स्वस्थ थे दिन भर उनके प्रतिष्ठान पर भीड़ रहती थी। इनमे ज्यादातर लोग समाजवादी पार्टी के होते थे। हालांकि उन्हे राजनीति में कोई मुकाम नही मिला लेकिन स्थानीय से लेकर शीर्ष नेताओं तक हर कोई चन्द्रभूषण मिश्र को भलीभांति जानता पहचानता था। उनका जाना समाजवादियों की अपूर्णनीय क्षति है। वे अपने पीछे जिन सिद्धान्तों को छोड़ गये हैं उन्हे जीवित रखना नई पीढ़ी की जिम्मेदारी है। वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्रनाथ तिवारी, माकपा नेता कामरेड के.के. तिवारी, पत्रकार दिनेश दूबे, नवनिधि पाण्डेय जैसे तमाम लोगों ने चन्द्रभूषण मिश्र को श्रद्धांजलि दी है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH

Bottom Ad