इकलौते बेटे की मौत से ग़मगीन हैं इलाके के लोग
Locals are saddened by the death of their only son
मीडिया दस्तक ब्यूरो, सिद्धार्थनगर (अवधेश मिश्र) गोल्हौरा थाना क्षेत्र के खुरहुरबन्दी निवासी धर्मेंद्र कुमार के इकलौते 28 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार की मार्ग दुर्घटना में घायल होने के बाद लखनऊ में इलाज के दौरान वृहस्पतिवार को मृत्यु हो गयी। मौत की खबर से क्षेत्रवासियों में शोक लहर है। बताते चलें की 8 नवंबर को शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के खरगौरा नहर के पास कंबाइन की चपेट में आने से आशीष घायल हो गए थे। तत्काल ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस को सूचना दी गयी, मगर समय से एंबुलेंस न मिलने के कारण निजी साधनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
वहां से उन्हे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। गंभीर हालत के चलते दो दिन बाद लखनऊ के लिए रेफर किया गया। इलाज के दौरान गुरूवार को उनकी मृत्यु हो गयी जिससे क्षेत्र में शोक की लहर है। बता दे कि वह शोहरतगढ़ में बिजली विभाग में आउटसोर्सिंग पर कार्य करते थे। एक्स्ट्रा समय में कंप्यूटर रिपेयरिंग की शोहरतगढ़ में दुकान खोल रखी थी।







































Post a Comment
0 Comments