दूधिये से हुआ प्यार, चार बच्चों और पति को किया दरकिनार, अब प्रेमी संग जिंदगी की बहार
Fell in love with the milkman, pushed aside her four children and husband, now reveling in the springtime of life with her lover.
यूपी डेस्कः डेयरी संचालक रंजीत के डेरी पर रोजाना दीपक यादव दूध बेचने आता था। इसी दौरान रंजीत की पत्नी सोनी से उसकी नजदीकियां बढ़ीं और दोनो मे प्यार हो गया। आखिरकार 4 बच्चें की अम्मा ने भरी पंचायत में पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग रहने का फैसला किया और पंचायत ने इस पर अपनी मुहर लगा दी। मामला बाराबंकी जिले के सहनीमऊ गांव का है जहां सोनी प्रजापति ने अपने 4 बच्चों और पति रंजीत प्रजापति को छोड़कर अपने प्रेमी दीपक यादव के साथ रहने का फैसला किया।
बाकायदा लिखित समझौता हुआ और बच्चों की जिम्मेदारी पति को दी गई। यह भी तय हुआ कि दोनो पक्षों के बीच भविष्य मे कोई लीगल एक्शन नही लिया जायेगा। दीपेश (12 वर्ष), रीतिका (9 वर्ष), आयुषी (6 वर्ष) और अभिमन्यु (4 वर्ष) के सिर से मां का आंचल छिन गया अब वे पिता की परछाई में पलेंगे और बढ़ेंगे। कोतवाली बदोसराय के इंस्पेक्टर अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि पुलिस के पास इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है और न ही पुलिस ने कोई समझौता करवाया है। उन्होंने कहा कि यह मामला दोनों पक्षों की स्वेच्छा और सहमति से हुआ प्रतीत होता है।







































Post a Comment
0 Comments