Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

“पृष्ठभूमि गायत्री शक्ति पीठ“ शिलापट्टा का हुआ अनावरण



“पृष्ठभूमि गायत्री शक्ति पीठ“ शिलापट्टा का हुआ अनावरण
बस्ती, 23 नवम्बर।
आज रविवार को गायत्री शक्ति पीठ मन्दिर रोडबेज बस्ती में मन्दिर के निर्माण प्राण-प्रतिष्ठा से लेकर तपोनिष्ट युग पुरूष पंडित श्री राम शर्मा के जीवनकाल में ही हरिद्धार शान्ति कुंज ट्रस्ट के प्रस्ताव, घोषणा पत्र तथा बस्ती ट्रस्ट के लिए, उनके द्वारा नामित संस्थागत ट्रस्टीज के विवरण के साथ “पृष्ठभूमि गायत्री शक्ति पीठ“ शिलापट्ट का उद्घाटन विधिक परामर्श दाता वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय वरिष्ठ अधिवक्ता के द्धारा किया गया।


संस्थापक ट्रस्टी राम चंद्र शुक्ल, वरिष्ठ परिव्राजक, ट्रस्टी राम प्रसाद त्रिपाठी और विधिक परामर्श दाता वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय वरिष्ठ अधिवक्ता ने बताया की गायत्री शक्ति पीठ बस्ती (मंदिर) की प्राण-प्रतिष्ठा स्वयं वेदमूर्ति, तपोनिष्ठ, युगपुरुष, युग दृष्टा, पूज्यपाद, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के कर कमलों द्वारा संवत 2038 शाके 1903 बैशाख कृष्ण पक्ष नवमी तिथि दिन मंगलवार, श्रवण नक्षत्र शुभ योगतदनुसार दिनांक 28 अप्रैल सन् 1981 को प्रातः किया गया। गायत्री परिवार ट्रस्ट हरिद्धार के तत्वावधान में देश में स्थापित गायत्री शक्ति पीठों, प्रज्ञा पीठों को गायत्री परिवार ट्रस्ट हरिद्धार ने अपने प्रस्ताव एवं घोषणा पत्र दिनांकित 18 फरवरी 1984 द्वारा स्थानीय स्तर पर अपनी अपनी व्यवस्था पूजा, यज्ञ, प्रचार-प्रसार एवं विधिक उत्तरदायित्वो के निर्वहन का अधिकार अंतरित किया।


इसी क्रम में युग पुरुष पूज्यपाद पं० श्रीराम शर्मा आचार्य ने अपने घोषणा एवं स्पष्टीकरण पत्र दिनांकित 13 अक्टूबर 1982 द्वारा गायत्री शक्ति पीठ बस्ती ट्रस्ट हेतु निम्नांकित पाँच ट्रस्टी की नियुक्ति भी कर दिया, जिसके क्रियान्वयन हेतु उपरोक्त नियुक्त पांचो ट्रस्टी ने ट्रस्ट डीड दिनांकित 06 अप्रैल 1994 निष्पादित एवं पंजीकृत कराया और तदनुसार दिनांक 19 जून 2008 ई० को न्यास घोषणा-पत्र निष्पादित व पंजीकृत हुआ है,जो गायत्री परिवार ट्रस्ट हरिद्धार के दिशा निर्देश एवं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु संचालित हो रहा है। गायित्री परिवार ट्रस्ट हरिद्धार के प्रबन्धक ट्रस्टी परम पूज्य पं० श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा बस्ती ट्रस्ट के नामित संस्थापक ट्रस्टी डॉ० हरिवंश शुक्ल,रामचन्द्र शुक्ल, चन्द्रशेखर पाण्डेय,सुधाकर पाण्डेय,राम प्रसाद त्रिपाठी है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदम्बिका पांडेय, सर्वेश श्रीवास्तव, के के पांडेय, श्याम पांडेय, विशाल त्रिपाठी, महेश्वरानंद, संतोष, राजकुमार, शिवम, अमन, दिनेश, यशपाल, आयुष, श्रवण कुमार, त्रिलोकी सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH

Bottom Ad