Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लिटिल फ्लावर्स स्कूल में बालदिवस के अवसर पर हुये विविध कार्यक्रमों के आयोजन



लिटिल फ्लावर्स स्कूल में बालदिवस के अवसर पर हुये विविध कार्यक्रमों के आयोजन
Various programs were organized on the occasion of Children's Day at Little Flowers School.

बस्ती, 15 नवम्बर। सुरेंद्र नगर, कटरा स्थित लिटिल फ्लावर्स स्कूल के प्रांगण में बाल दिवस के अवसर पर एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा सिंह के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। 


प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों को साझा करते हुए बच्चों को अच्छे संस्कारों और शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। इस अवसर पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों के रंग-बिरंगे और आकर्षक वेशभूषा ने सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती अनीता, श्रीमती अभिलाषा, श्रीमती कुसुम एवं श्रीमती अंशु शामिल रहीं। उन्होंने बच्चों के उत्साहवर्धन के साथ-साथ निष्पक्ष और सराहनीय निर्णय दिए।


प्रतियोगिता के बाद विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए एक रोमांचक मेले का भी आयोजन किया गया, जहाँ बच्चों ने खूब मस्ती की और अपने मनपसंद व्यंजनों का आनंद लिया। इस सफल आयोजन के पीछे विद्यालय के शिक्षकों का अथक परिश्रम रहा। तन्मय, सुमित, मधु, प्रीति मैम, पूजा मौर्य सहित सभी शिक्षकों ने मिलकर इस कार्यक्रम को बच्चों के लिए एक यादगार बना दिया। विद्यालय के प्रबंधन की ओर से सभी विजेता बच्चों को बधाई दी गई और सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चों के मनोरंजन का साधन प्रस्तुत किया, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सृजनात्मकता को नई ऊँचाइयाँ भी प्रदान कीं।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

BD GLOBAL

Bottom Ad