डीएम से मिले नोयडा के व्यापारी, आन्दोलन की चेतावनी
Noida traders meet DM, warn of agitation
गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। नोएडा इंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के करीब तीस वर्षों से लगातार अध्यक्ष बने विपिन कुमार माल्हन ने व्यावसायिक उन्नति के दृष्टिकोण से नोएडा में सड़क, पानी, बिजली, सुरक्षा और व्यापारियों की उन्नति को लेकर सदैव संघर्ष किया है। उन्होंने सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के द्वारा व्यापारियों के हितों को नज़र अंदाज़ करने का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी मेधा रूपम को अपने संगठन के प्रतिनिधियों सहित एक ज्ञापन सौंपा।
जिला अधिकारी ने व्यापारियों को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक भूमि के आबंटन का रेट इतना अधिक कर दिया गया है कि आम व साधारण व्यापारियों के लिए भूमि क्रय करना मुश्किल ही नहीं असम्भव सा हो गया है। पहले एक वर्ग मीटर भूमि का रेट पच्चीस हजार रुपए होता था जिसे अब बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए प्रति वर्ग मीटर तक कर दिया गया है। जिससे व्यापारी वर्ग में हताशा और निराशा का माहौल है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि इसी तरह से नोएडा प्राधिकरण ने एक भूमि का आबंटन एक व्यापारी को नौ वर्ष पहले किया था, लेकिन आज तक उस भूमि पर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता की वजह से व्यापारी को कब्जा नहीं मिला है। इस संबंध में बार बार नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मौखिक और लिखित शिकायत की गई लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। विपिन माल्हन ने कहा कि जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है और उम्मीद है कि शीघ्र ही शिकायतों का निस्तारण हो जाएगा अन्यथा की स्थिति में व्यापारी सड़क पर उतरने के लिए विवश होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्राधिकरण की होगी।





























Post a Comment
0 Comments