वारंटी को गिरफ्तार करने गयी अयोध्या पुलिस पर हमला, रिवाल्वर भी छीना
Ayodhya police attacked to arrest warrant, revolver snatched
यूपी डेस्कः सुल्तानपुर में गुरूवार सुबह हलियापुर थाना क्षेत्र के लाला का पुरवा मजरा डोभियारा गांव में वारंटी दशरथ सिंह को गिरफ्तार करने गयी अयोध्या के कुमारगंज थाने की पुलिस टीम पर हमला हुआ है। दशरथ सिंह और उसके परिजनों ने एसआई अकील हुसैन, भानु प्रताप शाही और कॉन्स्टेबल उमेश गौतम को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमलावरों ने उप निरीक्षक अकील हुसैन की सर्विस रिवाल्वर और मोबाइल भी फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम दशरथ सिंह को सिविल ड्रेस में पकड़ने पहुंची थी। सीओ बल्दीराय आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। उप निरीक्षक भानु प्रताप शाही ने हलियापुर थाने में पांच नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए दशरथ के घर की दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। वारंटी और उसके परिजनों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट करने और हथियार छीनने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जा रही है। फोटोः झाड़ी में रिवाल्वर तलाशती पुलिस







































Post a Comment
0 Comments