हरैया मे मिली लाश, हत्या की आशंका, तीन नामजद हिरासत मे
Dead Body found in Haraiya, murder suspected, three named in custody
बस्ती, 26 नवम्बर। हरैया थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास में बुधवार को एक व्यक्ति का शव मिला है। उसकी पहचान रवि गुप्ता (29 साल) के रूप मे हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि रवि गुप्ता नशे का आदती था। सूचना पर हरैया पुलिस और उच्चाधिकारी, डाग स्क्वायड मौके पर पहुंचे, घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किया और परिजनों से पूछताछ की। पूरे मामले की जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि रवि गुप्ता के बड़े भाई का उनकी ससुराल से कुछ विवाद चल रहा था। परिजनों ने ताजा मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया था। घटना के बाद उन्हे हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही मामले की सच्चाई सामने आयेगी और आरोपियों को अंजाम तक पहुंचाया जायेगा।
हरैया मे मिली लाश, हत्या की आशंका, तीन नामजद हिरासत मे
November 26, 2025
0
Tags







































Post a Comment
0 Comments