परसरामपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर, चोरी का माल खरीदने वाला सुनार भी गिरफ्तार
बस्ती, 26 नवम्बर। परसरामपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों व चोरी का सामान खरीदने वाले एक सोनार को लाखों की चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों मे परसरामपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी दिनेश (23 वर्ष) पुत्र रघुवीर, राजेश पुत्र संतराम (37 वर्ष) व चोरी का सामान खरीदने वाले सोनार अमरनाथ (55 वर्ष) पुत्र रामअवतार निवासी अमौली परसरामपुर जनपद बस्ती शामिल हैं। अभियुक्तों को गोपीनाथपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामद सामानो मे एक जोड़ी पावजेब, तीन आदद अंगूठी (दो मर्दाना एक महिला पीली धातु, तीन छोटा बड़ा लॉकेट (पीली धातु), दो आदद नाक की कील (पीली धातु), 1300 नगद रुपए है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष परसरामपुर भानू प्रताप सिंहके नेतृत्व में कार्य किया।
परसरामपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर, चोरी का माल खरीदने वाला सुनार भी गिरफ्तार
November 26, 2025
0
Tags







































Post a Comment
0 Comments