Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अपना दल विधायक विनय वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग



अपना दल विधायक विनय वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
Demand to register FIR against Apna Dal MLA Vinay Verma

यूपी डेस्कः आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सिद्धार्थनगर पुलिस को तहरीर देकर पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता को सार्वजनिक रूप से धमकाने और गाली देने के मामले में अपना दल के विधायक विनय वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है। आपको बता दें विनय वर्मा एनडीए की सहयोगी अपना दल के शोहरतगढ़ विधायक हैं।



विनय वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो है जिसमें वे अधिशासी अभियंता कमल किशोर को बुरी तरह फटकारते नजर आ रहे हैं। विधायक जी का गुस्सा इतना हाई कि वे उन्हे नंगा कर चौराहे में घुमाने और जूते से मारने की धमकी दे रहे हैं। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सिद्धार्थनगर जिले की शोहरतगढ़ सीट से अपना दल पार्टी विधायक विनय वर्मा अचानक रेस्ट हाउस पहुंच गये।



उन्होने चेतावनी देते हुए कहा, ‘जनता मुझसे सवाल कर रही है, तुम मेरा फोन नहीं उठाते। अगर जनता के पैसों से खिलवाड़ हुआ तो तुम्हें नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा। भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ पता चला है कि विनय वर्मा ने कुछ महीने पहले शासन द्वारा ब्लैकलिस्ट किए गए एक ठेकेदार को मंगलवार को अधिशासी अभियंता के साथ रेस्ट हाउस में बैठक करते हुए देख लिया। वे मौके पर पहुंच गये और इंजीनियर को फटकार लगाते हुये पूरे घटनाक्रम का फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किया। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

BD GLOBAL

Bottom Ad