ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश, 17 पर मुकदमा, 3 गिरफ्तार, पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष
Attempted murder by running over a tractor, 17 booked, 3 arrested, Leader of Opposition arrives to inquire about the condition of the victims
जिला संवाददाता, सिद्धार्थ नगर (अवधेश मिश्र) गोल्हौरा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में खेत पर कब्जा करने की नीयत से ट्रैक्टर से खेत की जोताई करने व विरोध करने पर ट्रैक्टर चढ़ा कर जान से मारने तथा लाठी डंडे से की गई पिटाई के मामले में पुलिस ने 17 लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
इसमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है। शेष की तलाश जारी है। आपको बता दें शनिवार सुबह गोल्हौरा थाना के बसडीला में भूमि विवाद में दो पक्षों आमने-सामने हो गए। ओंकार नाथ पाण्डेय के पक्ष के लोग खेत कब्जे की नीयत से जोताई कर रहे थे। विपक्षी विरोध करने पहुंचे तो लाठी डंडे निकल पड़े। मामला मारपीट में बदल गया। उधर सन्दीप नाम का आरोपित ट्रैक्टर से खेत जोतने लगा। जब विरोध में विपक्षी सामने आए तो ट्रैक्टर चढ़ाकर उन्हे जान से मारने का प्रयास किया।
इसमें पांच लोग घायल हुए। सभी को पीएचसी खुनियांव भर्ती किया गया। इसमें दिलीप, शिखा, शकुंतला को मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर रेफर किया गया। घटना के मामले में रमाकांत की तहरीर पर कुल 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया।
प्रभारी थानाध्यक्ष रणविजय सिंह के नेतृत्व में जितेंद्र कुमार, मोहन गोंड, लीला पटेल नीशू गुप्ता की टीम ने हरिओम पाण्डेय, लीलावती व नंदनी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि टीम गठित की गई है। शेष आरोपितों की तलाश की जा रही है। उन्हे भी शीघ्र ही गिरफ्तारकर लिया जायेगा।
गांव में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष
घटना की जानकारी होने पर सोमवार को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय गांव में पहुंचे और जरूरी जानकारी प्राप्त किया। वे पीड़ित परिवार से भी मिले। घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होने आवश्यक कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया। प्रभारी थानाध्यक्ष गोल्हौरा रणविजय सिंह ने बताया की तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है शेष की गिरफ्तारी जल्दी ही कर ली जाएगी।

































Post a Comment
0 Comments