तेज रफ्तार का कहर, युवक की मौत, दूसरा गंभीर
High speed wreaks havoc, young man dies, another seriously injured
बस्ती, 18 नवम्बर। वाल्टरगंज गौर मार्ग पर बहेरिया चौराहे के पास रविवार देर शाम हुये सड़क हादसे में अमर नाम के एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ये हादसा तेज रफ्तार स्कार्पियो और बाइक की टक्कर से हुआ। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, गौर थाना क्षेत्र के खलवा बजहिया गांव निवासी 19 वर्षीय अमर उर्फ गोलू पुत्र सुखराम राजभर अपने जानने वाले वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के जोगीबारी निवासी शंकर चौधरी के साथ बाइक से जा रहे थे।
सूचना मिलने पर वाल्टरगंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गंभीर रूप से घायल शंकर को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में स्कार्पियो और मोटरसाइकिल दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष जय वर्धन सिंह ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
































Post a Comment
0 Comments