Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ध्यान दें कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनजर लागू है डायवर्जन



ध्यान दें कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनजर लागू है डायवर्जन
Please note that diversion is in effect in view of Kartik Purnima.

बस्ती, 03 नवम्बर। अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर इकट्ठा होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत भारी वाहनों के लिये यातायात डायवर्जन 04 नवम्बर से 05 नवम्बर को समय 23.00 बजे (रात्रि) तक प्रभावी रहेगा। बस्ती पुलिस ने डायवर्जन की जानकारी देते हुये यात्रियों से अपेक्षा की है वे असुविधा से बचंने के लिये डायवर्जन का पालन करें।


जनपद गोरखपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुशीनगर, देवरिया एवं बिहार राज्य से आने वाले वाहन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे। दुर्गा मन्दिर मगहर जनपद संत कबीरनगर से गोरखपुर की तरफ से आने वाले वाहन जिनकों लखनऊ की तरफ जाना है वे दुर्गा मन्दिर मगहर से घघसरा नन्दौर होते हुए बांसी उतरौला गोण्डा बाराबंकी के रास्ते अपने गन्तव्य को जायेंगे। खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगरः- गोरखपुर की तरफ से आने वाले वाहन जो अम्बेडकर नगर बाया लखनऊ जाना चाहते है वे बिड़हरघाट, धनघटा होते हुए अम्बेडकरनगर से अपने गन्तव्य को जायेंगे। 


टेमारहमत जनपद संतकबीर नगरः संतकबीर नगर से आने वाले वाहनों को टेमा रहमत से सेमरियावा होते हुए बांसी होकर अपने गन्तव्य को जाना होगा। पालिटेक्निक चौराहा जनपद बस्तीः- संतकबीरनगर से आने वाले वाहनों को गौरा चौराहा, रुधौली बांसी, डुमरियागंज उतरौला गोण्डा, बाराबंकी होते हुए लखनऊ की तरफ जायेंगे। मनौरी चौराहाः- डुमरियागंज की तरफ से आने वाले वाहनो को चैनपुरवा, पालिटेक्निक से संतकबीरनगर होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे। लोलपुर जनपद गोण्डाः- जनपद बस्ती से आने वाले सभी वाहन लोलपुर से कटरा लकड़मंडी से गोण्डा बाराबंकी होते हुए जायेंगे।

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

001
01
2
3
4
5
6
7
8

Bottom Ad