Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नहर के पास मिली मजदूर की लाश, जांच मे जुटी पुलिस



नहर के पास मिली मजदूर की लाश, जांच मे जुटी पुलिस
बस्ती, 07 नवम्बर। नगर थाना क्षेत्र के गोटवा लोहरौली नहर के पास शुक्रवार को एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान रामनाथ राय पुत्र कोदई राय निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई है। वह गोटवा में एक टेंट हाउस की दुकान पर काम करता था। सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।


नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुटहिया चौकी प्रभारी सचिंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।


Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp