Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बरेली में तौकीर रजा की करोड़ों की मिल्कियत जमींदोज



बरेली में तौकीर रजा की करोड़ों की मिल्कियत जमींदोज
Tauqeer Raza's property seized in Bareilly

यूपी डेस्कः 26 सितंबर को बरेली शहर मे हुये बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा के करीबी कॉलोनाइजर मोहम्मद आरिफ का तीन मंजिला शोरूम बुलडोजर लगाकर धराशायी करा दिया गया। दो दिनों तक चली मुहिम के बाद बीडीए की टीम ने रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे तक चली कार्रवाई में इमारत मलबे मे तब्दील हो गया। इस कार्यवाही से पीलीभीत बाइपास रोड पर कुछ देर के लिए वाहनों की रफ्तार थम गई। 



बताया गया कि पीलीभीत बाइपास पर स्थित यह आलीशान शोरूम बिना नक्शा पास कराए बनाया गया था। 2024 में बीडीए ने नोटिस जारी कर सुनवाई का मौका भी दिया, मगर रसूख के घमंड में आरिफ ने नोटिस को दरकिनार कर दिया। शनिवार को दोपहर से शाम तक छह घंटे तक तीन बुलडोजरों ने इमारत को मिट्टी मे मिला दिया। रविवार सुबह 11 बजे बीडीए की टीम फिर मौके पर पहुंची। पोकलेन मशीन व बुलडोजर की संयुक्त कार्रवाई करीब छह घंटे चली। शाम साढ़े पांच बजे तक पूरा ढांचा भराभराकर धंस गया। 


आसपास के लोग भी दूर खड़े होकर बरबादी का तमाशा देख रहे थे। शोरूम के भीतर नामी गारमेंट कंपनी का स्टोर संचालित था। ध्वस्तीकरण की सूचना मिलते ही स्टोर मालिक को सुबह ही भवन को खाली करने के निर्देश दे दिया गया था। वहीं जगतपुर क्षेत्र में आरिफ की अवैध मार्केट पर भी ध्वस्तीकरा की कार्यवाही हुई। शाम होते-होते सभी 16 दुकानें मलबे में बदल दी गईं। बरातघर और शोरूम की दीवारों पर मजदूरों ने पूरी ताकत से हथौड़े चलाए। बीडीए अधिकारियों के अनुसार, अवैध निर्माण पर अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिन भवनों के निर्मा में नियमों को ठेंगा दिखाया गया है, उन पर इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH

Bottom Ad