Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

इकलौते बेटे ने ट्रांसफार्मर का तार पकड़कर किया सुसाइड



इकलौते बेटे ने ट्रांसफार्मर का तार पकड़कर किया सुसाइड
Only son commits suicide by grabbing transformer wire

यूपी डेस्कः बागपत में रात 11 बजे 12वीं के एक छात्र ने घर से बाहर निकलकर नुक्कड़ पर लगे ट्रांसफार्मर का तार पकड़कर सुसाइड कर लिया। मौके पर ही उसकी जलकर मौत हो जाती है। छात्र का नाम तरुण सैनी था। उसके पिता रामगोपाल पेंटिंग का काम करते हैं। तरुण अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घर में मां उमा, छोटी बहन जिया (15) और तरुण ही थे। 


तरुण दिगंबर जैन इंटर कॉलोनी में इंटर की पढ़ाई कर रहा था। घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है। रात को पूरा परिवार खाना खाकर सो चुका था। करीब 11 बजे तरुण अचानक उठा और बाहर निकल गया। घर से महज 200 मीटर दूर ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंचा। पहले कुछ देर मोबाइल देखता रहा, फिर ट्रांसफार्मर की जाली फांदकर अंदर घुस गया और तार पकड़ लिया। गली में मौजूद लोगों ने बताया कि हमने तरुण को नुक्कड़ की तरफ जाते देखा, पहले वह कुछ देर तक मोबाइल देखता रहा। 


लेकिन, थोड़ी देर बाद वह आगे ट्रांसफार्मर की ओर बढ़ा, ’हम चिल्लाए३रुक जा भाई, मत छूना, खतरा है!’ लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ब्लास्ट हुआ और पूरी कॉलोनी की बिजली गुल हो गई। थोड़ी देर बाद तरुण के चाचा उसे ढूंढ़ते हुए इधर आए और बोले, मैंने खुद देखा था तरुण घर से निकला। पूछा तो बोला, बाथरूम जाना है, फोन पर बात करनी है। ट्रांसफॉर्मर के पास भीड़ देखी तो पास गया, वहां तरुण जमीन पर झुलसा पड़ा था।’ 


परिजन उसे उठाकर दिल्ली के एक अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां उमा रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही है। छोटी बहन जिया का भी बुरा हाल है। रेलवे रोड पुलिस चौकी इंचार्ज नीतू सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने से साफ लगता है कि तरुण ने जानबूझकर ट्रांसफॉर्मर को छुआ। परिवार अभी सदमे में है, कोई तहरीर नहीं दी है और न ही आत्महत्या की वजह बता पा रहे हैं। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH

Bottom Ad