श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक में सदस्यता बढ़ाने पर जोर
बस्ती, 25 नवम्बर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश के बस्ती शाखा के पदाधिकारियों और सदस्यों की मासिक बैठक मंगलवार को प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और परस्पर सहयोग पर विचार किया गया। जिलाध्यक्ष डा. वी0के0 वर्मा के ने कहा कि पत्रकारिता के अपने दायित्व हैं, पत्रकारों को इस भूमिका पर खरा उतरना होगा।
वे इस क्षेत्र की पवित्रता और विश्वास को बचाये बनाये रखने में योगदान दें। कहा कि उनका प्रयास होगा कि पत्रकारों की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान कराया जाय। पत्रकारों का दायित्व विशेष महत्वपूर्ण है। उन्होने यूनियन की सदस्यता बढाये जाने पर जोर दिया। बैठक में महामंत्री राकेश गिरी, अमर सोनी, अजय कुमार श्रीवास्तव, वशिष्ठ पाण्डेय, कपीश मिश्रा, अनिल पाण्डेय, रितिक कुमार, आनंद कुमार, राकेश त्रिपाठी, बबलू खान, राजेश कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

.jpg)





































Post a Comment
0 Comments