Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में ट्रेलर की चपेट में आई बाइक सवार महिला की मौत



बस्ती में ट्रेलर की चपेट में आई बाइक सवार महिला की मौत
Woman riding a bike dies after being hit by a trailer in Basti

बस्ती, 05 नवम्बर। छावनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुये एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर बैठी 50 वर्षीय महिला उर्मिला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना अवधेश सिंह ढाबा के सामने सुबह करीब 8 बजे हुई। हादसा उस वक्त हुआ जब अयोध्या से स्नान कर लौट रहे दंपति की मोटरसाइकिल को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी।

पता चला है कि हर्रैया थाना क्षेत्र के करमी पांडेय गांव निवासी रामदेव पांडेय अपनी पत्नी उर्मिला देवी के साथ अयोध्या से स्नान कर वापस अपने गांव जा रहे थे। वे अवधेश ढाबा के सामने पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ट्रेलर यूपी 51 एटी 1144 ने उन्हे अपनी चपेट में लें लिया। घटना के बाद उर्मिला देवी मोटरसाइकिल से गिर गईं और ट्रक के पहियों के नीचे आ गईं। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जनार्दन प्रसाद मौके पर पहुंचे। ट्रक को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना को करीब से देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गये। लाश के कई टुकड़े हो गये थे जिसे पुलिस ने समेटकर पीएम को भेजा।

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

001
01
2
3
4
5
6
7
8

Bottom Ad