शराब के नशे में हुई मारपीट के दौरान हुई थी युवक की मौत,
पुलिस ने अभियुक्त को दबोचा
बस्ती, 27 नवम्बर। हरैया थाने की पुलिस व एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से शराब के नशे में आपसी विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या मामले का खुलासा करते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त हरैया आश्रय निवासी महेन्द्र पुत्र कृष्णा गौड़ है जिसे नेशनल हाईवे पर बेलाड़े शुक्ल तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त मामले में स्थानीय थाने में महेन्द्र पुत्र कृष्णा गौड़, हनुमान, अशोक पुत्रगण सुरेन्द्र निवासी महूघाट थाना हर्रैया के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 26 नवम्बर को आलोक गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल गुप्ता निवासी ग्राम कोहले अटवा वार्ड नं. 8, गांधीनगर, थाना हर्रैया, जनपद बस्ती द्वारा अपने भाई रवि गुप्ता (उम्र लगभग 32 वर्ष), जो आश्रय आवास कस्बा हर्रैया में अपने आवंटित आवास कक्ष संख्या 8 में अकेले रहते थे, की हत्या होने की लिखित सूचना थाना स्थानीय पर दी। सूचना के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके बाद घटना के खुलासे के लिये तत्काल थाना हर्रैया पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम गठित की गई। जांच में पता चला कि रवि गुप्ता शराब के नशे में आश्रय आवास में आये और इनसे महेन्द्र से हाथापाई और झगड़ा हुआ। महेन्द्र ने भी बहुत अधिक शराब पी रखी थी।
इस झगड़े और विवाद की सूचना पर आश्रय आवास में रह रहे रवि गुप्ता के भाई आलोक गुप्ता ने आकर बीच बचाव किया तथा अपने भाई को उनके प्रथम तल पर स्थित कक्ष में ले जाकर सुला दिया। इसी झगड़े की रंजिश के कारण महेन्द्र गौड़ ने रवि गुप्ता के कमरे में जाकर डण्डे से सिर पर प्रहार कर दिया और डण्डा ले जाकर झाड़ में छिपा दिया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया। अभियुक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल डण्डा भी बरामद किया गया। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी मृतक की मृत्यु, सिर में आयी चोटों के कारण से होना पाया गया। पुलिस के अनुसार इस मामले में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता नहीं पायी जा रही है।







































Post a Comment
0 Comments