मामूली से तंज का बदला, 10 साल के मासूम को मार डाला,
पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में दबोचा
यूपी डेस्कः बलिया में घर के बाहर खेल रहा 10 साल का बच्चा लापता हो गया था। 16 घंटे के बाद उसका शव घर से 100 मीटर दूर प्लास्टिक की बोरी में मिला था। शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था, लेकिन सारे कपड़े भीगे हुए थे। बलिया पुलिस ने हत्यारोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर रात फेफना थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में आरोपी प्रतीक वर्मा के पैर में गोली लगी है।
उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार रात करीब 10ः17 बजे फेफना पुलिस टीम आमडारी से पकड़ी जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, जिसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपने बचाव जवाबी फायरिंग की, जिसमें आमडारी निवासी प्रतीक वर्मा पुत्र शंभू वर्मा के बाएं पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में प्रतीक वर्मा ने बताया कि उसने 30 नवंबर 2025 को शाम 6ः30 बजे अपने मोहल्ले के शत्रुघ्न वर्मा से तंज कसने का बदला लेने के लिए उनके 10 वर्षीय भतीजे यशवंत वर्मा उर्फ शिवम वर्मा की हत्या की थी। उसने बताया कि शिवम को बहला-फुसलाकर खेत में ले जाकर एक गड्ढे के पानी में डुबोकर मार डाला और फिर शव को बोरे में छिपा दिया था। पुलिस ने प्रतीक वर्मा के पास से एक .303 बोर का अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घटना के समय पहने हुए कीचड़ लगे कपड़े बरामद किए हैं। प्रतीक वर्मा का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।









































Post a Comment
0 Comments