STF के हत्थे चढ़ा कफ सिरप कांड में वांटेड आलोक सिंह
यूपी डेस्कः उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट पर चल रही कार्रवाई के बीच एसटीएफ ने नेटवर्क से जुड़े बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, आलोक सिंह लखनऊ कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था और इसके लिए उसने आवेदन भी दे दिया था, लेकिन उससे पहले ही एसटीएफ ने उसे घेरकर दबोच़ लिया।
आलोक सिंह पुलिस विभाग का बर्खास्त सिपाही है, जिसका नाम कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट के खुलासे के बाद सामने आया था। नाम सामने आते ही वह फरार हो गया था। उसके विदेश भागने की आशंका के चलते एसटीएफ ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया था। इसके साथ ही टीम लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। कफ सिरप कांड में एसटीएफ अब तक कई बड़ी गिरफ्तारियां कर चुकी है। पहले अमित सिंह टाटा, फिर भोला जायसवाल और अब आलोक सिंह की गिरफ्तारी ने इस पूरे रैकेट की गहराई को और उजागर कर दिया है। एसटीएफ को आशंका थी कि आलोक सिंह मौका पाकर विदेश भाग सकता है, इसलिए उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। आखिरकार एक विशेष टीम ने उसे दबोच लिया। उससे पूछताछ जारी है।









































Post a Comment
0 Comments