बैंक की ओर से आयोजित शिविर में 20 लोगों ने किया रक्तदान
बस्ती, 06 दिसम्बर। संकट में दूसरों की जिन्दगी बचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को एच.डी.एफ.सी. बैंक बड़े बन में शाखा प्रबंधक चन्द्रशेखर सिंह और आपरेशन हेड सुनील पाण्डेय के संयोजन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा ने कहा कि रक्तदान के द्वारा हम दूसरों की जान बचाने का माध्यम बनते हैं।
यह पुनीत कार्य है। एच.डी.एफ.सी. बैंक की पहल सराहनीय है। रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से अंकित सिंह, सन्तोष शुक्ल, अंकुर रावत, मारूति त्रिपाठी, विजय मिश्र, सुधाकर यादव, वैभव श्रीवास्तव, विवेक कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल रहे। रक्तदान शिविर को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से अमित कुमार, अरूण वर्मा, सुभाष चन्द्र, रतन शर्मा, अमन आदि ने योगदान दिया।

.jpg)






































Post a Comment
0 Comments