एसआईआर प्रक्रिया में बी.एल.ओ. का सहयोग करें- डा. सुरेन्द्र प्रसाद
बस्ती, 05 दिसम्बर। समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि एस.आई.आर. से किसी मतदाता या बी.एल.ओ. को परेशान होने या घबराने की जरूरत नही है। यह हर भारतीय नागरिक के लिये जरूरी प्रक्रिया है। हर भारतीय नागरिक को लोकतंत्र की मजबूती के लिये अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिये। जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है ऐसे लोगों को इस अभियान को लेकर गंभीर होना चाहिये।
डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कहा किसी अफवाह के चक्कर मे न पड़कर हमे सम्बन्धित बी.एल.ओ. से मिलना चाहिये और अपना तथा परिवार के सदस्यों का नाम सूची में अपडेट कराना चाहिये। इसके साथ मतदाताओं और बी.एल.ओ. का सहयोग भी करना है। डा. सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा एस.आई.आर. यानी विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न) का उद्देश्य एक नयी मतदाता सूची तैयार करना है जिसके जरिये से पात्र मदतदाओं को मत करने का अधिकार प्राप्त हो सके और अपात्र मतदाताओं नाम मतदाता सूची से हटाया जा सके।
डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि इस प्रक्रिया में तीन फार्मो का प्रयोग किया जा रहा है। पहला फॉर्म नंबर 6 है जिसके माध्यम से नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा जाता है। दूसरा फॉर्म नंबर 7 है, इसके जरिये डुप्लीकेट प्रविष्टियों को सही किया जाता है। यानी जिनके नाम दो बार चढ़े है उनमे से एक नाम को हटाया जाता है। तीसरा फॉर्म नंबर 8 है जिसके माध्यम से मतदाता पहचान पत्र में रह गयी प्रविष्टियों को जोडा जाता है और त्रुटियों को सही किया जाता है।








































Post a Comment
0 Comments