नोयडा मे “उत्तराखंड महाकौथिग“ का हुआ भव्य शुभारम्भ
गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव) नोएडा स्टेडियम में शुक्रवार को ऐतिहासिक “उत्तराखंड महाकौथिग“ का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस बार पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था की ओर से नोएडा में आयोजित 15 वें महाकौथिग में उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम मंदिर की थीम पर खुबसूरत मंच बनाया गया है।
महाकौथिग के आगाज पर स्टेडियम में उत्तराखंड के पारम्परिक बाद्य यंत्रों एवं लोक संगीत के साथ अथितियों का स्वागत किया गया। मेले के शुभारम्भ के साथ ही उत्तराखंड के लोक गीतों पर पहाड़ के लोक कलाकारों द्वारा खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति की गयी। वहीँ शाम के सत्र का शुभारंभ नरेश बंसल, राज्य सभा सांसद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उसके बाद घुघुती सांस्कृतिक कला मंच की निर्देशिका कोमल राणा नेगी की टीम द्वारा भगवान बद्री विशाल की वंदना बद्री केदार तेरी जय...से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन आयुषी जुयाल तथा अनिल गोदियाल ने किया।
उसके बाद उत्तराखंड के सुपरहिट लोक गायक जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने अपने जागर गीतों से देवी देवताओं का आवाहन किया। इस दौरान कई लोगों के ऊपर देवी देवताओं के भाव देखने को मिले. जिसे प्रीतम के जागरों से ही शांत किया गया। इस बार महाकौथिग में उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों के करीब 150 स्टाल लगे हैं, जिनमें उत्तराखंड के व्यंजन, दाल, अनाज, पहाड़ी मिठाई, कपड़े आदि सामाग्री उपलब्ध हैं। पहाड़ी व्यंजनों के शौक़ीन लोगों के लिए घर्या दाल, भात, चैन्सू, फांडू,मीठा भात, झंगोरे की खीर, आलू-मुला की थिन्चोणी, कंडेली का साग, भांग की चटनी, आलू के गुटके, पल्यो, कोदे, मुंगरी की रोटी आदि पहाड़ी व्यंजन उचित दामों में मिलेंगे। मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, स्वरकोकिला कल्पना चौहान, चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल, अध्यक्ष हरीश असवाल, संयोजिका इंदिरा चौधरी मीडिया प्रभारी रजनी ढौंडियाल जोशी सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।












Post a Comment
0 Comments