Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यूपी मे नौकरियां बरस रही हैं, सीएम के दावों पर अखिलेश यादव का पलटवार



यूपी मे नौकरियां बरस रही हैं, सीएम के दावों पर अखिलेश यादव का पलटवार
UP jobs are pouring, CM's claim on Akhilesh Yadav's reply
यूपी डेस्कः मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में नौकरी बरस रही है। निवेश आयेगा तो नौकरियां आयेंगी। आज हम लोग सेक्टर मे नोजवानों को नोकरी दे रहे हैं। हर निवेश नौकरी और रोजगार की संभावनायें विकसित करता है। 15 लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव धरातल पर उतरे हैं। इससे डेढ़ करोड़ नौजवानों को सीधे नौकरी देने की स्थिति पैदा की है। 


अकेले गीडा मे 40 हजार नौजवानों को नोकरी दी है। आठ साल पहले उ.प्र. में जाति और भाषा के नाम पर बांटना, तुष्टिकरण के नाम पर अराजकता पैदा करना, वैमनस्यता से कर्फ्यू का माहौल पैदा करना। यही सपा और कांग्रेस करती थी। डबल इंजन की सरकार आयी तो माफिया गायब कर्फ्यू गायब, अब उ.प्र. उत्सव का प्रदेश बन गया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के दावों का काउण्टर किया है। उन्होने कहा सबसे ज्यादा लेबर यूपी से माइग्रेट हुये हैं। 3.5 करोड़ लेबर यूपी के बाहर हैं। नोटबंदी, कोविड, जीएसटी और एसआईआर के माध्यम से जनता को परेशान किया जा रहा है जिससे बुनियादी सवाल न उठाये जायें। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad