भाजपा नेत्री व पति ने दी सफाई,
जिस फ्लैट में हुआ था देह व्यापार के अड्डे का खुलासा वह किराये पर दे रखा है
यूपी डेस्कः प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी शहर के सिगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शक्ति शिखा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 112 में छापेमारी कर देह व्यापार के अड्डे का खुलासा करते हुये 9 महिलाओं और 4 पुरूषों को गिरफ्तार किया था। इस छापेमारी के बाद UP में हड़कम्प मच गया। बताया गया कि जिस फ्लैट में देह व्यापार संचालित हो रहा था भाजपा नेत्री शालिनी यादव के पति के नाम पर है।
हालांकि पति ने भी सफाई देते हुये कहा कि फ्लैट को उन्होने किराये पर दे रखा है। वहां संचालित गतिविधियों की उन्हे जानकारी नही है। सोशल मीडिया पर फजीहत होता देख आज शालिनी यादव व उनके पति ने प्रेस कान्फ्रेंस करके डैमेज कन्ट्रोल करने का प्रयास किया। भाजपा नेत्री शालिनी यादव ने कहा जिस फ्लैट के बारे में बात हो रही है मेरा उससे कोई लेना देना नहीं है। ये विपक्षी दलों की साजिश है। मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
भाजपा नेत्री शालिनी यादव ने कहा पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर मेरे खिलाफ जानबूझकर तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर झूठी खबर फैलाई जा रही है कि मेरे फ्लैट में अवांछनीय गतिविधियां चल रही थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। समाचारों में में शालिनी यादव का फ्लैट लिखकर इतना बड़ा आरोप लगाना कहां तक न्याय संगत है। उन्होने कहा कि मैं राज्यसभा के पूर्व सभापति एवं केंद्रीय मंत्री की बहू हूं जिनकी सेवा और चरित्र की चर्चा आज भी होती है। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर जनता की सेवा ईमानदारी से कर रही हूं।
उन्होने फेक न्यूज चलाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है। पति अरुण यादव ने बताया कि फ्लैट उनके नाम 1996 से है और वह उसे तभी से किराए पर दे रहे हैं। किरायानामा भी उनके पास है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका नाम कहीं किसी एफआईआर में नहीं है। 1 अप्रैल 2025 से फ्लैट को चंदौली के अश्वनी त्रिपाठी को एग्रीमेंट के माध्यम से किराए पर दिया है। जबकि सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा मेरे फ्लैट पर ही 13 लोगों की गिरफ्तारी का समाचार पोस्ट किया जा रहा है जो पूर्णतः निराधार है।








































Post a Comment
0 Comments