Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

निःशुल्क ओपीडी के लिये विख्यात हैं डा. रमेश, जन्मदिन पर याद कर रहे लोग



निःशुल्क ओपीडी के लिये विख्यात हैं डा. रमेश,
जन्मदिन पर याद कर रहे लोग

बस्ती, 09 दिसम्बर।
बस्ती जनपद मे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों में यदि किसी एक नाम पर सभी की सहमति ली जाए तो वह है वह है नगर भूषण डा0 रमेश चंद्र श्रीवास्तव का। जो 84वर्ष में भी मानवीय मूल्यों के के लिए सक्रिय हैं। आज 9 दिसम्बर को इनका जन्मदिन है। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई के बाद बस्ती को अपना कर्मभूमि बनाया। स्वास्थ्य के मामलों में उन्होंने मरीजों से आजीवन कोई परामर्श शुल्क नही लिया, देर रात मरीज को घर पर देखने जाने वाले कदाचित वे अकेले चिकित्सक थे जहां उन्होंने दवा परामर्श इत्यादि का कभी कोई पैसा नहीं लिया। 


दर्जनों संस्थाओं के पदाधिकारी रहते हुए उन्होंने सामाजिक जीवन में एक ऐसी लकीर खींची जो आज भी लोगों को प्रेरणा प्रदान करती है। रोटरी क्लब के द्वारा उन्होंने कई महत्वपूर्ण चिकित्सा शिविरों के माध्यम से जरूरत मंद लोगों के आपरेशन करवाए। बस्ती में खेलो को आमजन से जोड़ने के लिए आल इंडिया स्तर के टूर्नामेंट आयोजित किए जिससे नई प्रतिभाओं को काफी लाभ मिला। गांधी नगर स्थित उनके चंद्रा क्लिनिक पर पूरे दिन मरीजों के साथ साथ साहित्यकारों, पत्रकारों, खिलाड़ियों, अधिवक्ता, प्रवक्ता एवं व्यापारियों का आना-जाना लगा रहता था। 


बस्ती में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उनकी सहज उपस्थिति आज भी लोगों को उनका स्मरण कराती हैं। विगत वर्षों में स्वास्थ्य कारणों से वे मुंबई में अपने बेटे के पास है। किन्तु स्काइप के द्वारा आज भी मुंबई से अपने बड़ेवन आवास पर स्थित क्लिनिक पर लोगों को उपचार हेतु परामर्श प्रदान कर रहे हैं। दूरभाष के द्वारा दिए संबोधन में डा0 रमेश चंद्र ने जनपद वासियों के स्नेह के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोगों के द्वारा दी गई स्नेह की पूंजी ही हमारे सक्रियता का कारण है। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन एवं कई संगठनों के लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दिया है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad