Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रेमी संग मिलकर पति के किये कई टुकड़े, पुलिस में दर्ज कराई गुमशुदगी, नाले मे मिली लाश ने खोले राज



प्रेमी संग मिलकर पति के किये कई टुकड़े,
पुलिस में दर्ज कराई गुमशुदगी, नाले मे मिली लाश ने खोले राज

यूपी डेस्कः
संभल जिले से एक दिल दहला देने वाला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के सहयोग से अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और पुलिस मे गुमशुदगी दर्ज करा दिया। घटना के 6 दिन बाद नाले में मिले क्षत-विक्षत शव ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। 15 दिसंबर की सुबह पतरौआ रोड स्थित ईदगाह के पास नाले में एक युवक का शव मिला था। 


सूचना पर इंस्पेक्टर अनुज तोमर और सीओ मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। शव की पहचान रजपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा गंवा निवासी 40 वर्षीय राहुल पुत्र जसवंत के रूप में हुई, जिसकी बाजू पर ‘राहुल’ नाम गुदा हुआ था। जांच में सामने आया कि राहुल 18 नवंबर से लापता था। उसकी पत्नी रूबी ने 24 नवंबर को कोतवाली चंदौसी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को शुरू से ही पत्नी की भूमिका संदिग्ध लगी, जिसके बाद गहन जांच शुरू की गई। रविवार को पुलिस दोबारा मौके पर पहुंची और घर से स्कूटी, बैग, शौचालय का ब्रुश, लोहे की रॉड और बिजली हीटर जैसे अहम सबूत बरामद किए। 


पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद शव को कई हिस्सों में काटकर अलग-अलग जगह फेंका गया। फिलहाल हाथ, पैर और सिर की तलाश जारी है। पत्नी रूबी, उसके प्रेमी से पूछताछ की जा रही है। मामले में सबसे चौंकाने वाला खुलासा मृतक की 10 वर्षीय बेटी ने किया। बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता के बीच अक्सर झगड़े होते थे और गौरव, सौरभ व अभिषेक नाम के लोग घर आते थे। वे बच्चों के लिए चॉकलेट लाते थे और पिता की गैरमौजूदगी में मां से मिलते थे। बच्ची ने बताया कि जिस दिन हत्या हुई, वह और उसका भाई स्कूल में थे। मासूम बच्ची ने कहा कि उसकी मां और सभी आरोपियों को फांसी मिलनी चाहिए। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad