सांस्कृतिक विरासत और लोक परंपराओं को
नई पहचान दिलाता है महाकौथिग मेला- धामी
गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। भारत की देवभूमि के रूप में प्रसिद्ध उत्तराखंड की पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था द्वारा नोएडा स्टेडियम में आयोजित 15 वें उत्तराखंड महाकौथिग मेले में दूसरे दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर भावविभोर हो उन्होंने कहा कि प्रवासी उतराखडी सच्चे ब्रांड एम्बेसडर हैं।
महाकौथिग के दूसरे दिन के शाम के सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच से जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहते हुए भी उत्तराखंडी समाज द्वारा अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं और पहचान को जीवंत बनाए रखना अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी राज्य की संस्कृति के सच्चे ब्रांड एम्बेसडर हैं, जो राज्य से दूर रहकर भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि नोएडा स्टेडियम में प्रवासी उत्तराखंडियों की इस अपार भीड़ को देखकर मुझे लग रहा है कि मैं उत्तराखंड में ही हूं।
धामी ने कहा कि विगत 15 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा उत्तराखंड महाकौथिक मेला लोक कला, लोक संगीत, पारंपरिक विरासत और पहाड़ी उत्पादों को व्यापक पहचान दिलाने का एक सशक्त मंच बन चुका है। ऐसे आयोजन सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सीएम धामी ने पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान एवं संस्थापिका कल्पना चौहान की प्रशंसा करते हुए पूरी महाकौथिग टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं को सहेजने का कार्य सराहनीय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार देवभूमि उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में स्थापित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। केदारखंड और मानसखंड मंदिर क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण, हरिपुर कालसी में यमुनातीर्थ के पुनरुद्धार, हरिद्वार-ऋषिकेश और शारदा कॉरिडोर, दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड, ऑल वेदर रोड, भारत माला, पर्वत माला और ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग रेल परियोजना जैसी योजनाओं से राज्य के बुनियादी ढांचे को नई मजबूती मिल रही है।

.jpg)










Post a Comment
0 Comments